- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- चोरों ने दो घरों के...
चोरों ने दो घरों के ताले तोड़ नगदी समेत लाखों के जेवरात किये पार
फ़तेहपुर । थरियांव पुलिस की निष्क्रियता से चोरों के हौशले इस कदर बुलन्द हैं कि वो आये दिन किसी ना किसी वारदात को अंजाम देते रहते हैं। बीती रात थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गाँव में अज्ञात चोरों ने राजेश कुमार मौर्य व रूपरानी के घरों का ताला तोड़कर लगभग तीस हजार की नगदी समेत लाखोँ के कीमती जेवरात जिसमें राजेश के घर से 5000 की नगदी समेत चाँदी की पायल व रूपरानी के घर से बक्शे के अन्दर रखे लगभग ढाई लाख के जेवरात समेत 25000 की नगदी पार कर दिया। घटना के वक्त भुक्तभोगी अपने स्वजनों समेत मकान के दूसरे हिस्से में सोए हुए थे।
जो की सुबह उठने पर कमरों के टूटे ताले व गायब सामान को देखकर सन्न रह गये। जिन्होंने घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दी। सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण करते हुए चोरों के बावत साक्ष्य ढूँढने का काफी प्रयास किया।
लेकिन पुलिस के हाँथ ऐसा कोई भी अहम सुराग नहीं लग सका जिससे पुलिस चोरों तक आसानी से पहुंच सके। मामले के बावत थरियांव थानाध्यक्ष नंदलाल सिंह से बात करने का प्रयास किया मगर उन्होंने आदतन सीयूजी फोन नहीं उठाया जिससे उनसे बात नहीं हो पाई।