- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- चोरी की दस बाइकों व...
चोरी की दस बाइकों व अवैध असलहों के साथ हिस्ट्रीशीटर समेत तीन गिरफ्तार
फतेहपुर । फरार वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं आये दिन घटित होने वाली वाहन चोरी की घटनाओं में अंकुश लगाने के लिये धाता थाना प्रभारी बीरेंद्र सिंह ने अपने हमराहियों के साथ रात्रि गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के देवरी मोड़ के पास से वांछित हिस्ट्रीशीटर गुलाम नबी निवासी रहमतपुर व उसके दो अन्य साथियों दीपक कुमार पुत्र लाल जी रैदास निवासी कुल्ली व मन्नू पुत्र मोती लाल मेहतर निवासी मानापुर मजरे सिहारी पट्टी को चोरी की अपाचे बाइक तीन देशी तमंचों व छः जिन्दा कारतूसों के साथ गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की लगभग नौ अदद अन्य बाइकें भी बरामद किया है। जिन्हें इन लोगों ने जनपद के खागा, सुल्तानपुर घोष के अलावा पड़ोसी जनपद कौशाम्बी से चुराए जाने की बात स्वीकारी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनो अभियुक्त वाहन चोर गिरोह के शातिर सदस्य हैं। जिनमें मो० नबी पुराना हिस्ट्रीशीटर व पेशेवर अपराधी है।
जिसके खिलाफ खखरेरु पड़ोसी जनपद कौशाम्बी समेत लगभग डेढ़ दर्जन संगीन धाराओं में आपराधिक मुकद्दमे पहले से दर्ज थे। जो कि लम्बे समय से पुलिस की आँखों मे धूल झोक गिरोह बनाकर केवल थाना क्षेत्र ही नहीं वरन पड़ोसी जनपद में भी बाइक चोरी, लूट, छिनैती जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देता था। जिसको पुलिस लम्बे समयांतराल से सरगर्मी से तलाश रही थी।
पुलिस ने गिरफ्तार किये गये सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मामले के बाबत धाता थानाध्यक्ष बीरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सभी अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।