फतेहपुर

तीन शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Smriti Nigam
22 Feb 2021 12:12 AM IST
तीन शातिर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार
x
दो चोरी की बाइकें, लूटे गए मोबाइल, तीन अवैध असलहे बरामद

खागा/फ़तेहपुर । धाता पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही हिनौता बाईपास रोड में स्थित गोढ़वा पर गाँव के नजदीक से मुठभेड़ के दौरान तीन शातिर वाहन चोर व मोबाइल लूट गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार बीती सुबह भोर पहर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत धाता थानाध्यक्ष बीरेन्द्र सिंह अपने हमराहियों व उपनिरीक्षक विनोद कुमार के साथ गस्त पर थे। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि वाहन चोर व मोबाइल लूट गिरोह के तीन शातिर सदस्य दो बाइकों से हिनौता बाईपास रोड के (गोढ़वापर) गाँव की ओर आ रहे हैं।

थानाध्यक्ष बगैर समय गंवाए अपने हमराहियों के साथ मुखबिर द्वारा बताए गये स्थान पर पहुँच गये। जहाँ पुलिस टीम को दो बाइकों में सवार तीन संदिग्ध लोग आते हुए दिखाई दिये।

पुलिस टीम ने उन्हें रोकना चाहा तो वो पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास करने लगे। पुलिस ने भी उनकी घेराबंदी करते हुए जवाबी फायरिंग करते हुए तीनों बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये बदमाशों ने पुलिसिया पूछताछ के दौरान अपना नाम मो०इरफान पुत्र अब्दुल सलाम, पप्पू पुत्र सलाम निवासीगण इजूरा बुज़ुर्ग थाना सुल्तानपुर घोष व इरशाद पुत्र चाँद निवासी ऊँचाहार थाना ऊँचाहार जनपद रायबरेली बताया। बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की दो बाइकें एक एंड्रायड मोबाइल, तीन देशी तमंचे तीन जिन्दा कारतूस व खोखे भी बरामद किया है। बदमाशों ने बरामद मोबाइल को बीते कुछ दिनों पूर्व ही धाता कस्बे में एक युवक से लूटने, जबकि बाइकों को अलग अलग स्थानों से चोरी करने की बात स्वीकारी है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्त पेशेवर बदमाश वाहन चोर व मोबाइल लूट गिरोह के शातिर व सक्रिय सदस्य हैं।

जिनके खिलाफ स्थानीय थाने समेत खखरेरु व रायबरेली जनपद के थाने में लगभग आठ आपराधिक मुकद्दमे पहले से दर्ज थे। जो कि पुलिस की आँखों मे धूल झोंक फरार चलते हुए चोरी, लूट, राहजनी जैसी आपराधिक वारदातों को अंजाम देते थे। जिनको पुलिस काफी सरगर्मी से तलाश रही थी। गिरफ्तार किये गये तीनों अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकद्दमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

मामले के बावत कार्यवाहक थानाध्यक्ष महेंद्र वर्मा ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा गया है। इनके अन्य साथियों का पता लगाया जा रहा है।

Next Story