फतेहपुर

दो सगे भाइयों की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत

दो सगे भाइयों की ट्रैक्टर से कुचलकर मौत
x

फतेहपुर । खखरेरू थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयीपुर रक्षपालपुर मार्ग के बीच सधुआपुर गांव के पास मुख्य सड़क पर सुबह एक बाइक पर सवार होकर शिवपुरी डिग्री कॉलेज परीक्षा देने जा रहे दो सगे भाई ट्रैक्टर से दुर्घटना का शिकार हो गए जिसमें से एक की मौके पर ही जान चली गई।

दुर्घटना स्थल पर पता चला कि ये दोनों सगे भाई फतेहपुर जनपद के ही गाजीपुर थाने के चुरियानी गांव के रहने वाले हैं जिनके नाम नीरज, मयंक पुत्र बृजमोहन यादव हैं। दुर्घटना इतनी भयानक थी कि नीरज ने तुरंत दम तोड़ दिया।

जबकि दूसरा भाई गंभीर रूप से चोटिल एवं घायल है जिसे एम्बुलेंस से नजदीकी अस्पताल लें जाया गया। जहाँ से स्थिति ज्यादा गंभीर होने के कारण डॉक्टरो ने जिले के लिए रिफर कर दिया। इस सम्बन्ध में खखरेरू थाना अध्यक्ष ने बताया की ट्रैक्टर को बरामद करके एवं ड्राइवर को गिरफ्तार कर थाने में लाया गया है।


Next Story