फतेहपुर

केंद्रीय मंत्री ने 333 दिव्यांगों को बांटे उपकरण

केंद्रीय मंत्री ने 333 दिव्यांगों को बांटे उपकरण
x
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के तत्वाधान में बांटे गए कृत्रिम अंग व उपकरण

फतेहपुर । विजयीपुर विकास खण्ड में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिव्यांग जनों को ट्राई साइकिल व अन्य उपकरण वितरित किये। केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने भाजपा सरकार की नीतियों का बखान करते हुए कहा कि जो कांग्रेस 70 वर्षों में नही कर पाई हमारी सरकार ने 7 वर्षों में कर दिखाया।

भाजपा सरकार की नीतियों को बताते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार पाइप लाइन द्वारा घर - घर गैस पहुँचाने का काम कर रही है, जो लगभग पूरा भी हो चुका है, जल्द ही इस मिशन को पूरा किया जायेगा। मिशन शक्ति के तहत जो काम भाजपा सरकार ने किया है वह शायद किसी सरकार ने किया होगा।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में पूर्व में चिन्हित किये गए 333 लाभार्थियों को 30 लाख रुपये की लागत से 467 कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण वितरित किये गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से खागा विधायक कृष्णा पासवान, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड के प्रबंधक रमन श्रीवास्तव, दिव्यांग जन सशक्ति करण से प्रगति मिश्रा, हसवा ब्लाक प्रमुख विकास पासवान, विजयीपुर आदित्य त्रिवेदी, हिमांशु त्रिपाठी एसडीएम खागा प्रभाकर त्रिपाठी, शुभम सिंह, योगेश सिंह आदि मौजूद रहे।

Next Story