- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- अज्ञात चोरों ने...
अज्ञात चोरों ने शिवलिंग तोड़ ताँबे का नाग किया चोरी
खागा/फ़तेहपुर । हथगांव पुलिस की निष्क्रियता व बेपरवाही की वजह से क्षेत्र में आये दिन घटने वाली आपराधिक वारदातें खासकर चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जहां बेखौफ व हौसले परस्त चोरों द्वारा आये दिन चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम देना आम बात हो गई है। हद तो तब हो गई जब बेखौफ चोरों ने अपनी करतूत का निशाना भगवान शिव के मंदिर को बना डाला।
जानकारी के अनुसार सोमवार को हथगांव कस्बे स्थित बुलनदेश्वर धाम में बने मनकामनेश्वर मन्दिर के शिवलिंग को दिनदहाड़े तोड़कर शिवलिंग के ऊपर लगे ताँबे के नाग को अज्ञात चोरों ने पार कर दिया।
देर शाम पूजा के लिये मन्दिर के अन्दर दाखिल हुए स्थानीय भक्त टूटे पड़े शिवलिंग व गायब नाग को देखकर सन्न रह गये। जिन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुँची पुलिस घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए जाँच में जुट गई। मामले के बावत जब हथगांव थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने पूरी घटना को ही झूठी करार दे दिया।
जबकि कई खण्डों में टूटे पड़े शिवलिंग व गायब नाग की वायरल फोटो पूरे मामले की हकीकत स्वयं बयाँ कर रही है।