- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फतेहपुर
- /
- पुलिस अभिरक्षा में...
फतेहपुर
पुलिस अभिरक्षा में युवक की तबियत बिगड़ी, पुलिस पर पीटने का आरोप
Smriti Nigam
21 March 2021 5:21 PM IST
x
फ़तेहपुर । हुसेनगंज थाना क्षेत्र के कुल्हड़ का पुरवा गांव से एक युवक को पुलिस थाने उठा लाई। अचानक जब युवक बेहोशी अवस्था मे हुसेनगंज के स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा तो हड़कम्प मच गया। स्थानीय पुलिस पर आरोप है कि युवक को कई दिन थाने में बैठा रखा। बाद में युवक को पीटा।
युवक को पीटने की वजह से उसकी तबियत बिगड़ी तो अस्पताल ले जाना पड़ा। इस बाबत थानाध्यक्ष हुसेनगंज रणजीत बहादुर से पूरा मामला जानने का प्रयास किया गया मगर उन्होंने सीयूजी नम्बर उठाना मुनासिब नहीं समझा। बाद मे कई बार मे फोन उठाया तो बिना जानकारी दिए प्रकरण की बात सुनते ही फोन काट दिया।
जबकि इस बाबत एसपी सतपाल अंतिल ने बताया कि थानाध्यक्ष के अनुसार युवक को 363 के मामले में थाने लाया गया था। युवक को मिर्गी की शिकायत थी जिसे अस्पताल ले जाया गया था। मारपीट के आरोप निराधार हैं।
Smriti Nigam
Next Story