- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फिरोजाबाद
- /
- रूपये लेकर शादी करने...
फिरोजाबाद
रूपये लेकर शादी करने और चुपके से माल बटोरकर रफूचक्कर होने वाली दूल्हन को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Shiv Kumar Mishra
17 July 2022 9:53 PM IST
x
फिरोजाबाद : रूपये लेकर शादी करने और चुपके से माल बटोरकर रफूचक्कर होने वाली दूल्हन को शिकोहाबाद पुलिस ने वादी पक्ष की सूचना पर रविवार को आखिर पकड़ ही लिया, जिसने शादी का खेल खेलते हुए अब तक कई लोगों को अपना शिकार बनाया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना शिकोहाबाद के अंतर्गत पथवारी गली स्थित मंदिर के पीछे रहने वाले वाले वादी पक्ष के राजू पुत्र नरेश शर्मा की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला उपनिरिक्षक रजनी वर्मा ने अभियुक्त रिया मिश्रा पुत्री किशन लाल को एटा चौराहा से गिरफ्तार कर लिया।
महिला उपनिरिक्षक रजनी वर्मा ने बताया कि अभियुक्त रिया मिश्रा पर फर्जी शादी करने के कई मुकदमें चल रहे हैं और यह कभी पकड़ में नहीं आई। आईपीसी के तहत मुकदमा अपराध संख्या 494 / 22 धारा 420' 120 बी 494 '506 पंजीकृत किया गया है।
Next Story