फिरोजाबाद

एसएसपी अजय कुमार की शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही, इंटर कॉलेज के बेसमेंट के अंदर पकड़ी अवैध शराब फ़ैक्ट्री की फैक्ट्री

Shiv Kumar Mishra
8 April 2021 11:58 AM GMT
एसएसपी अजय कुमार की शराब माफियाओं के ख़िलाफ़ बड़ी कार्यवाही,  इंटर कॉलेज के बेसमेंट के अंदर पकड़ी अवैध शराब फ़ैक्ट्री की फैक्ट्री
x
फिरोजाबाद जिले में इंटर कॉलेज में बेसमेंट के अंदर अवैध शराब फ़ैक्ट्री चल रही थी.

फिरोजाबाद जिले के एसजेएस इंटर कॉलेज में बेसमेंट के अंदर अवैध शराब फ़ैक्ट्री की चल रही थी. एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय ने इस फैक्ट्री का खुलासा कर दिया है और पंचायत चुनाव में आरोपियों की कमाई के मंसूबे ध्वस्त कर दिए है.

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि अपमिश्रित/ ज़हरीली शराब तैयार कर पंचायत चुनावों में खपाने की तैयारी कर रहे अंतर्राज्यीय गैंग का आज भाण्डाफोड़ हो गया है. इसमें सरगना रंजीत यादव समेत 3 बदमाश गिरफ़्तार किये गये है जबकि प्रवीण यादव निवासी एटा समेत 2 बदमाश फ़रार है. जल्द ही उन आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा.

एसएसपी ने बताया इस दौरान आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बनाने के उपकरण और सामान बरामदग किया गया है. जिसमे क़रीब 375 लीटर एक्स्ट्रा न्यूट्रल ऐल्कोहल (ENA), 70 बोरी यूरिया (मिलावट करने के लिए), रंग उत्पन्न करने वाले रसायन क़रीब 10 लीटर, ढक्कन क़रीब २०००, ख़ाली क्वार्टर क़रीब २०००, नक़ली रैपर व नक़ली QR CODE / स्टिकेर्स , अवैध शराब का परिवहन करने के लिए 1 सफ़ेद रंग की स्कॉर्पियो कार एवं 3 मोटर साइकिलें, 44 अदद फ़र्ज़ी मुहरें है.

अवैध शराब बनाने हेतु प्रयुक्त होने वाले तमाम उपकरण भी बरामद किये गये है .

उन्होंने कहा कि इस गंभीर प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है. गिरफ़्तार शातिर अभियुक्तों से पूछताछ में जो तथ्य उभर कर आए हैं, उन पर फ़ॉलो अप ऐक्शन करने हेतु एक विशेष टीम लगा दी गई है.

Next Story