- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- फिरोजाबाद
- /
- फिरोजाबाद में सीएम...
फिरोजाबाद में सीएम योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा गाड़ी का टायर फटा, हादसे चार सुरक्षाकर्मी घायल
उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले से एक बड़ी खबर आ रही है जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के सुरक्षा के लिए मथुरा जा रही गाड़ी फिरोजाबाद जिले के नसीरपुर में 52 किमी माइनर पर गाड़ी का टायर फट गया। उसके बाद अनियंत्रित गाड़ी रैलिंग से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में गाड़ी में सवार सुरक्षा कर्मी बुरी तरह घायल हो गए जिन्हे आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया।
ये है मामला
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का आज मथुरा में कार्यक्रम है। इसकी सुरक्षा को लेकर लखनऊ से उनके सुरक्षा कर्मी मथुरा जा रहे थे। चूंकि सर्दी के चलते टायरों पर हवा का दबाव बढ़ जाता है। जिसके चलते स्कॉर्पियो गाड़ी का अगला टायर फट गया। और अनियंत्रित गाड़ी पलट गई। गाड़ी में सवार सुरक्षा कर्मी बुरी तरह चोटिल हो गए।
इस घटना की जानकारी जैसे है थाना नसीरपुर पुलिस को मिली मौके पर पहुंची और बुरी तरह से घायल चार सुरक्षा कर्मी घायल हो गए। उसके बाद उन्हे जिला अस्पताल ले जाया गया। उसके बाद उन्हे गंभीर हालत होने के चलते आगरा के एस एन मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां उनका इलाज किया जाता है।