फिरोजाबाद

यूपी पुलिस का सराहनीय कार्य, तीन दिन पहले भागे दूल्हे की थाने में कराई शादी

Arun Mishra
11 Dec 2020 11:20 AM GMT
यूपी पुलिस का सराहनीय कार्य, तीन दिन पहले भागे दूल्हे की थाने में कराई शादी
x
पुलिस के इस सराहनीय कदम से एक परिवार की जिंदगी उजड़ने से बच गई.

फिरोजाबाद : यूपी पुलिस ने एक ऐसा काम किया है जिसकी हर तरफ तारीफ़ हो रही है. और हो भी क्यों नहीं क्योकि काम ही ऐसा किया है. जी हाँ, जनपद फिरोजाबाद में पुलिस ने तीन दिन पहले मंडप से पहले भागे युवक को पकड़कर उसकी थाने में ही शादी करा दी. पुलिस के इस सराहनीय कदम से एक परिवार की जिंदगी उजड़ने से बच गई.

थाना उत्तर क्षेत्र के झलकारी नगर में 8 दिसंबर को पूनम नाम की लड़की से बबलू नाम के युवक का ब्याह हो रहा था. इस दिन दोनों की जयमाला भी हो गई थी. इसी बीच दूल्हा बबलू शादी के मंडप से अपनी दुल्हन को छोड़कर भाग गया. दूल्हे की हरकत से परेशान लड़कीवालों ने पुलिस में उसके खिलाफ केस दर्ज कराया. लड़कीवालों ने दूल्हे बबलू पर दहेज के लिए शादी छोड़ने का आरोप लगाया.

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दूल्हे को हिरासत में ले लिया. यही नहीं, पुलिस ने थाने में ही बबलू और पूनम की शादी करा दी. दोनों दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को जयमाला डाली और मिठाई भी खिलाई. थाने में दोनों परिवारों के लोग भी मौजूद रहे.


वहीँ इस पूरे मामले पर दूल्हे का कहना है कि वह लोगों के बहकावे में आ गया था इसीलिए वह शादी छोड़कर चला गया था.

Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story