उत्तर प्रदेश

सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट

सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर हाउस अरेस्ट
x

सीएम योगी के खिलाफ विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले चर्चित रिटायर आईपीएस को पुलिस ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट के जारिए दी। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उनकी गिरफ्तारी क्यों हुई है। वहीं पुलिस का कहना है कि गिरफ्तारी नहीं की गई। उन्हें केवल गोरखपुर जाने से रोका गया है।

आज अमिताभ ठाकुर ने ट्वीट कर बताया कि पुलिस घेराबंदी शुरू हो गई है. लखनऊ में गोमतीनगर सीओ ने गोरखपुर जाने से मना किया. बातचीत जारी है. अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "4/6 रेल विहार कॉलोनी, गोमतीनगर में पुलिस घेरे में हूं. यह चिट्ठी दी पर CO ने जाने से मना कर दिया है. आगे की बात बताऊंगा. अरेस्ट संभव है. दूसरे पक्ष में डर बहुत ज्यादा है. जाने देने से बहुत डर रहे हैं."

आपको बता दें कि अमिताभ ने एक हफ्ते पहले सीएम योगी के खिलाफ यूपी विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। वह सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनावी जनसंपर्क के लिए गोरखपुर जा रहे थे। इस बीच उन्हें ACP गोमतीनगर ने आकर रोक लिया।



Next Story