गाजियाबाद

गाजियाबाद में भारी मात्रा मे कारतूस की खेप बरामद

Special Coverage News
15 Nov 2018 8:26 AM GMT
गाजियाबाद में भारी मात्रा मे कारतूस की खेप बरामद
x

ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद में हुई ज्वेलर के साथ लूट के बाद जिले भर की पुलिस अब बदमाशो पर शख्त हो गयी है. इसी कड़ी में चेकिंग के दौरान हापुड़ मोड़ पर सब इंस्पेक्टर इमाम जैदी ओर सब इंस्पेक्टर अतुल कुमार चौहान ने संदिग्ध खड़े दो युवकों को रोका तो दोनो बीच सड़क पर वाहनों के बीच दौड़ पड़े. जिसे दोनो जाबाज एसआई खुद पैदल सड़क पर इन्हें पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी अपने अधिकारी को दौड़ते देख उनके सिपाही ने भी बाइक दोड़ा दी और घेर कर दोनो को पकड़ लिया और तलाशी लेने पर पर जो तस्वीर सामने आई वो चोकाने वाली थी.


इन दोनों के पास से पुलिस ने दो तमंचे ओर दो पिस्टल ओर 84 कारतूस बरामद किए है. पकड़े गए बदमाश की पहचान कवींद्र उर्फ बिट्टू के रूप में हुई है. जिस पर लूट डकैती चोरी और हत्या के प्रयास के डेढ़ दर्जन मामले चार में दर्ज है और ये बागपत से हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस अभी इनसे पूछताछ कर रही है. कही ये ग़ज़ियाबाद में किसी बड़ी वारदात को अंजाम तो नही देना चाहते थे. जिसके लिए कड़ी पूछताछ की जा रही है. वही गिरफ्तार बदमाश कवींद्र ने बताया उस पर बहुत मामले दर्ज है और दूसरे बदमाशो से लगी लड़ाई में अपनी सुरक्षा के लिए ये जखीरा रख रखा है.


वही पुलिस का कहना है कि दोनो आरोपी पकड़े गए है जो वांछित है. असलाह ओर कारतूस बरामद किये है बाकी ओर जांच की जा रही है.

Next Story