
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- छोटे बच्चे- बड़ा सन्देश...
छोटे बच्चे- बड़ा सन्देश : सोफिया पब्लिक जूनियर स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का दिया सन्देश

गाजियाबाद : सोफिया पब्लिक जूनियर हाईस्कूल के छात्रों ने आज कस्तूरबा पार्क में अनोखे तरीके से पर्यावरण संरक्षण से संबंधित सन्देश दिया है. डेढ़ सौ विद्यार्धियों ने जिनकी उम्र 10 साल से कम थी, पार्क में मानव आकार बनाकर ये सन्देश बड़ी ही सुंदरता तथा सरलता से दिया. इस शिक्षा सहगामी क्रिया से इन विद्यार्धियों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा होगी वरन आस-पास के लोगों में भी सन्देश जाएगा.
बच्चों के अभिभावकों ने भी इस कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की. विद्यार्धी हमारे देश भावी नागरिक हैं और इस प्रकार उन्हें जागरूकता देना आवश्यक है. इस पूरे कार्यक्रम के लिए स्कूल प्रबंधन भी प्रशंसा का पात्र है. इस कार्यक्रम में स्कूल के एक सौ चालीस छात्रों ने तथा दस शिक्षकाओं ने हिस्सा लिया.
इस पूरे कार्यक्रम का आयोजन मारवल्स बुक्स ऑफ़ रिकॉर्ड्स तथा हाई रेंज बुक ऑफ़ रिकॉर्डस के लिए किया गया. सोफिया पब्लिक जूनियर हाई स्कूल ने अपनी प्रतिलिपि भेज दी तथा एक महीने के अंतराल में इस का परिणाम घोषित किये जाने की संभावना है.