- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद से बाबा...
गाजियाबाद से बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए 150 लोग तीन दिन से फंसे हुए, विधायक ने की ये मांग
गाजियाबाद से जम्मू कश्मीर में बाबा बर्फानी के दर्शन करने के लिए 150 लोग बस द्वारा जम्मू कश्मीर गए थे ! लेकिन इससे पहले बाबा बर्फानी के वह दर्शन कर पाते सभी को जम्मू कश्मीर के नियम कायदों ने परेशान कर दिया! जिसके बाद वह जम्मू-कश्मीर के भगवती नगर गीता भवन पहलगाम में पिछले 3 दिनों से फंसे हुए हैं इन फंसे लोगों ने एक वीडियो 1 मिनट का बनाकर वायरल किया है जिसमें उन्होंने गाजियाबाद के लोनी विधानसभा से विधायक नंदकिशोर से मदद की गुहार लगाई है।
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने कहा इस तरह की जानकारी आई है ,इन लोगों के साथ बाबा बर्फानी के दर्शन के नाम पर ऑनलाइन ठगी की गई है! यहां पर रजिस्ट्रेशन करा लिया ! लेकिन वाह के अधिकारियों के पास इस रजिस्ट्रेशन की कोई जानकारी नहीं है, पुलिस इसको लेकर कार्रवाई कर रही है हमारी बात आला अधिकारियों राज्यपाल जम्मू-कश्मीर विभाग के अधिकारियों के साथ हो रही है इन लोगों का पुनः रजिस्ट्रेशन करा कर दर्शन कराने की पूरी कोशिश कराई जा रही है।
अरुण चंद्रा