गाजियाबाद

गाजियाबाद : जिम में ट्रेडमिल में कसरत करते 19 साल के युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखिए- Video

Shiv Kumar Mishra
16 Sept 2023 9:01 PM IST
गाजियाबाद : जिम में ट्रेडमिल में कसरत करते 19 साल के युवक की मौत, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, देखिए- Video
x
सिद्धार्थ अपने माता पिता की इकलौती संतान था और नोएडा के एक कॉलेज फर्स्ट ईयर का छात्र था.

गाजियाबाद (अरुण चंद्रा) : दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. गाजियाबाद के खोड़ा के सरस्वती विहार में एक जिम में कसरत करते समय एक युवक का हार्ट फेल हों जाने से एक युवक की मौत हों गई. युवक के अचानक ट्रेड मिल पर बेहोश हों जाने के बाद वहा पर जिम कर रहे युवकों ने उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

सिद्धार्थ अपने माता पिता की इकलौती संतान था और नोएडा के एक कॉलेज फर्स्ट ईयर का छात्र था. सिद्धार्थ अपने पिता के साथ सरस्वती विहार में रहता था और वही उनकी मां विहार में सरकारी टीचर के पद पर तैनात हैं. सिद्धार्थ के पिता उसका शव लेकर बिहार के सिवान चले गय. घटना के बाद से जिम पर ताला लटका हुआ है.

सिद्धार्थ का हार्ट फेल होने के तकरीबन 10 मिनट पहले अपनी माता से बात की और फिर वापिस जिम करने लगा लेकीन 10 मिनट के बाद ही सिद्धार्थ की जीवन लीला समाप्त हों गई

खोड़ा मे तीन महीने में दूसरी मौत

खोड़ा कालोनी में सैकड़ो जिम है और तीन महीने के अंदर दूसरे युवक की जिम में मौत हों गई, जिसके पिछे जिम में मिलने वाला हानिकारक स्ट्रॉयड जिम्मेदार है? लेकीन लगातार हों रही मौतों के बावजूद प्रशासन इन जिम मालिको पर कोई कार्यवाही नही करता है और मृतकों के परिजन भी किसी तरह की शिकायत नहीं करते है जिसके कारण जिम मालिकों के हौसले बुलंद हैं.


Next Story