गाजियाबाद

गाजियाबाद में 1914 अपात्र लोगों ने राशन कार्ड किए सरेंडर, क्या आप तो अपात्र नहीं है!

Shiv Kumar Mishra
17 May 2022 4:01 PM IST
गाजियाबाद में 1914 अपात्र लोगों ने राशन कार्ड किए सरेंडर, क्या आप तो अपात्र नहीं है!
x

गाजियाबाद: शासनादेश आने के बाद अपात्र लोग अपने अपने राशन कार्ड को सरेंडर करने के लिए खाद आपूर्ति विभाग पहुंच रहे हैं। दरअसल सरकार ने जबसे गाइडलाइन तय की है तभी से राशन कार्ड धारकों में हड़कंप मचा हुआ है।

हालांकि सरकार के इस फैसले का लोगों ने स्वागत भी किया है लोगों का कहना है कि अब जो लोग पात्र हैं सिर्फ उन्हें ही राशन मिलेगा.. अब से पहले जो लोग अपात्र थे वह लोग भी सरकार की इस योजना का लाभ उठा रहे थे।

गाजियाबाद की खाद आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने बताया कि गाजियाबाद में 430000 से ज्यादा राशन कार्ड धारक है अब तक गाजियाबाद में 19 14 अपात्र लोगों ने राशन कार्ड सरेंडर कर दिया है उन्हें उम्मीद है कि बड़ी संख्या में जो लोग अपात्र हैं वह भी अपने राशन कार्ड सरेंडर कर देंगे।

खाद आपूर्ति अधिकारी डॉ सीमा ने यह भी बताया कि जो लोग अपात्र होने के बाद भी राशन कार्ड सरेंडर नहीं करेंगे उनके ऊपर विधिक कार्यवाही भी की जाएगी..।

Next Story