- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Ghaziabad news:...
Ghaziabad news: गाजियाबाद में निजी स्कूल के बस में बड़ा हादसा होते हुए बचा, क्या परिवहन विभाग ने फिर मूँद ली आँखें
गाजियाबाद में निजी स्कूल के बस में बड़ा हादसा होते हुए बचा। बच्चों के लेकर जा रही स्कूल बस की बैटरी में निकला धुंआ। पूरी बस धुंए से भर गई लेकिन बस में मौजूद ड्राइवर और कंडक्टर ने सजगता और तत्परता दिखाते हुए बस में मौजूद करीब 30 बच्चों को तुरंत नीचे उतार लिया। सवाल परिवहन विभाग पर है कि आखिर कैसे ऐसी अनफिट बस दौड़ रही है।
गाजियाबाद के थाना कवि नगर क्षेत्र में इस बस को देखिए । यह एक निजी स्कूल देहरादून पब्लिक स्कूल की बस है। इस बस में आप देख सकते हैं कि किस तरीके से यहां घबराहट मची हुई है। दरअसल कवि नगर इलाके से जब यह बस निकल रही थी उसी दौरान बैटरी में सप्रक हो गया। इससे पहले कोई कुछ समझ पाता पूरी बस में धुआं भर गया। यह तो गनीमत रही कि ड्राइवर और बस में मौजूद कंडक्टर ने तुरंत सभी बच्चों को नीचे उतार लिया। जिससे कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई।
सवाल यहां परिवहन विभाग और स्कूल में भी खड़े होते हैं। किस तरह से अनफिट बसे इस तरह सें सड़क पर दौड़ रही है यह तो गनीमत रही कि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई नहीं तो बस में सवार 30 बच्चों का क्या होता यह सोचने मात्र से सिरहन पैदा होती है।
अरुण चंद्रा की रिपोर्ट