गाजियाबाद

बहन से बातचीत पर हत्या कर भाई ने लटकाया 15 साल के किशोर का शव

Anamika goel
14 Aug 2018 11:54 AM IST
13 साल की बहन को 15 के किशोर से बात करता हुआ देख भाई ने हत्या कर शव को लटकाया पंखे से .

गाजियाबाद : अर्चना एन्क्लेव में कमरे में पंखे की कुण्डी पर 15 वर्षीय किशोर का शव लटका मिला . मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि हत्या करने के बाद शव को यहाँ लटकाया गया .मृतक के परिवारवालों का आरोप है कि आरोपी ने अपनी 13 saal कि बहन को उनके 15 साल के बेटे किशोर से बात करते हुए देख लिया था .इसी से नाराज होकर आरोपी ने उनके बेटे को मार दिया .और शव को पंखे कि कुण्डी से लटका दिया .पुलिस ने मृतक के परिवारवालों की शिकायत के आधार पर आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है .जानकारी के अनुसार, खोड़ा के अर्चना एन्क्लेव में रहने वाले परिवार का मुखिया ट्रांसपोर्ट कंपनी में ट्रक चलाता है .रविवार को वह ट्रक लेकर पानीपत गए थे .उन्होंने बताया की उनका परिवार पहले मंज़िल पर किराये के मकान में रहता है .इसी इमारत में तीसरे मंज़िल पर रहना वाला एक युवक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है .पीड़ित ने बताया कि उनका 15 साल का बेटा दिल्ली के नई कोडली स्थित स्कूल में 10वी में पढ़ता था . रविवार दोपहर उनके बेटे को पड़ोसी युवक ने अपनी बहन के साथ बात करते देख लिया था .इससे नाराज होकर आरोपी ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी . शोर सुनकर उनके पत्नी ने बीच बचाव किया और बेटे और अपनी कमरे में जाने के लिए कहा . इसके बाद पत्नी नेहरू गार्डन पुलिस चौकी पहुंची और मारपीट कि जानकारी दी .तत्पच्यात जब उनके पत्नी घर पहुंची तो पंखे की कुण्डी से बेटे का शव लटका मिला .

Anamika goel

Anamika goel

Never Give Up..

    Next Story