गाजियाबाद

अखिल भारत हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

सुजीत गुप्ता
3 Aug 2021 1:31 PM IST
अखिल भारत हिंदू महासभा ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन
x

ग़ाज़ियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पहली ही बारिश के बाद दरारें पड़ गई हैं। एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। हजारों करोड़ रुपये से बने इस एक्सप्रेस वे को ऐसा लगता है कि भ्रष्टाचार की दीमक चाट रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी के सपनों पर ग्रहण लगाने वाले अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा। मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से इस प्रोजेक्ट में हुई गड़बड़ियों की जांच केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के संज्ञान में लाकर कराने के लिए ज्ञापन दिया गया।


बीके शर्मा हनुमान प्रवक्ता अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट के निर्माण में बरती गई लापरवाही व लगाई गई घटिया सामग्री की पोल पहले मानसून ने ही खोल दी अखिल भारत हिंदू महासभा के तत्वाधान में जब तक इन ठेकेदारों वे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज नहीं होगी तब तक अपना विरोध जारी रखेंगे। इस अवसर पर संदीप त्यागी, रसम कुमार,विनीता पाल,देवाशीष ओझा, श्रीकांत मलिक, सचिन भारती, मिलन मंडल, प्रसनजीत मंडल, विजय मलिक, पीकू राय, अर्जुन राय, सपन सिकदर, सौरभ राय आदि मौजूद थे।


Next Story