गाजियाबाद

गाजियाबाद में इवीएम मशीन में गडबड़ी का आरोप लगाया

Shiv Kumar Mishra
20 May 2023 10:29 AM IST
गाजियाबाद में इवीएम मशीन में गडबड़ी का आरोप लगाया
x

गाजियाबाद। शुक्रवार को वार्ड नंबर 24 के अंतर्गत चुनाव लड़ने वाले लगभग 6-7 प्रत्याशियों ने शिव नगर लाल कुआं पर निर्दलीय प्रत्याशी राजू ठेकेदार के आवास पर अपने-अपने समर्थकों के साथ ईवीएम के विरोध में एक सभा की। इस सभा में सभी प्रत्याशी जो निर्दलीय है या किसी पार्टी से समर्थित है ने एकजुट होकर ईवीएम से आए चुनाव परिणामों से असंतुष्टि जताई।

इस संदर्भ में वार्ड 24 के बूथ नंबर 310 पर हुई वोटिंग के संबंध में उनके द्वारा बताया गया कि इस बूथ पर कुल 568 वोट पड़े। जिसमें निर्दलीय प्रत्याशी राजू ठेकेदार को कुल 6 वोट मिले और निर्दलीय प्रत्याशी को 396 वोट प्राप्त हुए। जबकि बूथ नंबर 310 राजू ठेकेदार का निजी आवाज है। जिस बूथ पर राजू ठेकेदार के स्वयं के परिवार के 38 वोट व समर्थकों के मिलाकर सैकड़ों वोट हैं। इसी प्रकार अन्य प्रत्याशियों को भी अपने अपने क्षेत्र में अन्य बूथों पर ईवीएम के परिणाम से असंतुष्टि है।

जिस कारण प्रत्याशी व समर्थकों और वार्ड 24 की जनता में भारी रोष है। जिसको लेकर राजू ठेकेदार व अन्य उम्मीदवार जिला अधिकारी से भी मिले इस बारे में जिला अधिकारी ने कहा कि मैं इसमें कुछ नहीं कर सकता चुनाव परिणाम के बाद मेरा अधिकार खत्म हो चुका है। अप इस बारे में सभी प्रत्याशियों ने निर्णय लिया कि सभी लोग मिलकर न्यायालय में याचिका दायर करेंगे और चुनाव आयोग को भी सूचित करेंगे। इस दौरान भरत यादव, सतीश यादव, रामप्यारे यादव, पवन शर्मा, विकास यादव, मोहित, सचिन शर्मा, गौरव यादव, सुंदर प्रजापति, पवन मुखिया, संदीप सैनी, कपिल, कृपाल सिंह, महेंद्र सिंह व इनके अलावा सैकड़ों समर्थक उपस्थित रहे।

Shiv Kumar Mishra

Shiv Kumar Mishra

Next Story