गाजियाबाद

बाबा ने महिला को शराब पिलाई और फिर .....?

Special Coverage News
18 Oct 2018 10:23 PM IST
बाबा ने महिला को शराब पिलाई और फिर .....?
x

गाजियाबाद में एक साधु बाबा की घिनौनी करतूत सामने आई है। यह महिला मेरठ की रहने वाली है जो बाबा के पास अपने पति के साथ चल रहे घरेलू झगड़े को लेकर उपाय तलाशने के लिए पहुंची थी। लेकिन आरोप है कि बाबा ने महिला को शराब पिलाई और उसके साथ घिनौनी हरकत करने की कोशिश की।


बाबा के घर से ही महिला को शराब के नशे में चूर हालत में बरामद कर लिया गया। उसके बाद बाबा को हिरासत में ले लिया गया है। दरअसल महिला की सहेली बाबा के घर वक्त रहते पहुंच गई। नहीं तो महिला के साथ बदमाश बाबा गंदी हरकत कर डालता।





हालांकि महिला को मेडिकल के लिए भेजा जा रहा है। महिला की सहेली का कहना है कि महिला का पति कहीं घर छोड़कर जा रहा था। और इसी का उपाय तलाशने के लिए महिला मोदीनगर में बाबा के घर पहुंची थी। महिला मूल रूप से मेरठ की रहने वाली है।


पुलिस ने महिला के चिकत्सीय परिक्षण के लिए अस्पताल भेजा है जबकि आरोपी बाबा को हिरासत में ले रखा है। पीडिता की तरफ से तहरीर दी गई है जिसके मुताबिक़ केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

Next Story