गाजियाबाद

भाजपा सरकार ने जनता को दिया है सिर्फ धोखा- अरुण चौधरी गुंजन

भाजपा सरकार ने जनता को दिया है सिर्फ धोखा- अरुण चौधरी गुंजन
x

गाजियाबाद। महानगर अध्यक्ष अरुण चौधरी भुल्लन के नेतृत्व में नंदग्राम के ई ब्लॉक मे राष्ट्रीय लोक दल एक मीटिंग का आयोजन हुआ। जिस में आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में सभी लोगो ने राष्ट्रीय लोकदल को समर्थन देने का संकल्प लिया।

इस मौके पर श्री भुल्लन ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में हाहाकार की स्थिति है जिसके लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार है। प्रदेश भर में अपराधियों का बोलबाला है, महिलाएं असुरक्षित हैं, वही कई माह से किसानों की बॉर्डर पर बैठे हैं। अहंकार में चूर भाजपा की केंद्र एवं प्रदेश सरकार किसानों के हितों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। इसी बीच आगामी विधानसभा चुनाव में किसान युवा व्यापारी और महिला शक्ति भाजपा को सबक सिखाने का काम करेंगे। जहां राष्ट्रीय लोक दल सबसे बड़ी पार्टी के रूप में सामने आएगी

साथ मे मौजूद रहे विशाल सिरोही एडवोकेट , सेहरावत एडवोकेट , रजत धीमान , उमंग सेहरावत उपस्थित रहे । इस मौके पर दर्जनों लोगों ने जिसमे नितिन तिवारी , अमित कश्यप , मांगेराम जैन,आनंद कुमार , अनुज त्यागी ,शीन शर्मा , अमित कुमार , राहुल , अवनीश गुप्ता , प्रतीक तिवारी , सुरेश जैन , उमंग कुमार ने लोकदल की सदस्यता ली ।


अभिषेक श्रीवास्तव

अभिषेक श्रीवास्तव

    Next Story