15 साल के निकुंज गोयल ने लिख डाली किताब - THE GLOBE OF POETRY

ऋषभ भारद्वाज
गाजियाबाद : कहते है किताबें हमारी सबसे अच्छी दोस्त होती हैं हमें किताबें पढ़नी चाहिए मगर किताबों को पढ़ते-पढ़ते 15 साल के निकुंज ने किताब ही लिख डाली। निकुंज गोयल की किताब का नाम है THE GLOBE OF POETRY जो कि बहुत जल्दी अमेजन, फ्लिपकार्ट और शॉपक्लूज पर ऑनलइन व मार्केट में मिलनी शुरू हो जायेगी।
निकुंज गोयल डीपीएस जी 10th क्लास में पढ़ते हैं जो कि गाजियाबाद के नेहरूनगर 2nd एफ निवासी हैं। इतनी कम उम्र में निकुंज सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हैं जिसके लिए निकुंज गोयल को इससे पहले दिल्ली के होटल ताज में सम्मानित भी किया गया था।
Next Story