- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Ghaziabad Murder: देवर...
Ghaziabad Murder: देवर ने हथौड़े से कर दी भाभी की निर्मम हत्या, पूछताछ में हैरान करने वाली बात सामने आई
दिल्ली से सटे गाजियाबाद में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी भाभी की हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस परिवार से पूछताछ में जुटी है।
जानकारी के अनुसार, गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना इलाके की तिलक राम कॉलोनी में रविवार देर रात देवर ने अपनी भाभी ट्विंकल (23) की घर के अंदर हथौड़ा मारकर हत्या कर दी। ट्विंकल के पति गौरव की करीब 11 महीने पहले मुरादनगर में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
ट्विंकल अपने तीन बच्चों के साथ रहती थी। गौरव और ट्विंकल की शादी सितंबर 2017 में हुई थी। रविवार देर रात हुई घटना की परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पूछताछ में परिजनों ने बताया कि आरोपी अपनी भाभी पर शक करता था कि उसकी भाभी फोन पर किसी अन्य से बात करती है। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया। पुलिस आरोपी देवर अभिषेक की तलाश पुलिस कर रही है।