- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- बसपा ने किए उपचुनाव...
बसपा ने किए उपचुनाव में उम्मीदवार घोषित, गाजियाबाद से रवि गौतम को मिली हरी झंडी
गाजियाबाद में उपचुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है...बीएसपी ने गाजियाबाद में होने वाले उपचुनावों में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है... सदर सीट से बीएसपी ने रवि गौतम पर भरोसा जताया है...रवि गौतम पिछले कई वर्षों से बीएसपी की विचारधारा पर कार्य कर रहे है...
रविवार को बीएसपी की तरफ से शक्ति प्रदर्शन कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार किया...
विजय नगर स्थित आंबेडकर पार्क में बीएसपी के तमाम कार्यकर्ता और पदाधिकारी पहुंचे और रवि गौतम के पक्ष में अपना मत रखा...इस दौरान भारी तादात में बीएसपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे...रवि गौतम ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि बसपा की जनकल्याणकारी नीतियों के साथ चुनाव मैदान में उतर रहे हैं...पिछली सरकारों में जनता के साथ अन्याय हुआ है...युवा बेरोजगार घूम रहे है...महिला संबंधी अपराध बड़ा है...साथ ही रवि गौतम ने कहा कि लोकल समस्याओं से गाजियाबाद के लोग परेशान हैं...