- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- क्या बसपाई ऐसे बनायँगे...
गाजियाबाद
क्या बसपाई ऐसे बनायँगे बहन जी को 2022 में मुख्यमन्त्री?
अभिषेक श्रीवास्तव
28 Oct 2021 6:54 PM IST
x
गाजियाबाद ।बसपा की आपसी गुठबाजी कर रही बसपा का नुक्सान, शराब के नशे में धुत अपने आपको बसपा का अनुयाई बताने वाले राजकुमार तोमर ने महानगर अध्यक्ष को सिखाई पार्टी की विचार धारा, गाली गलौच करते हुए बसपा के प्रभारी समशुद्दीन राइन को भी दी गाली,बसपा के महानगर अध्यक्ष की तुलना अंडर वर्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से की तुलना। गोली मारने की धमकी देते हुए ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल।
वायरल ऑडियो पर जिला अध्यक्ष वीरेंद्र जाटव का कहना है की ऑडियो पुराना बताया जा रहा है और मेरे संज्ञान में नही है कि क्या पूरा मामला है। वही राजकुमार तोमर को बसपा का पदाधिकारी बताने से किया इनकार तो शकील को भी महा नगर अध्यक्ष होने से किया मना।
अभिषेक श्रीवास्तव
Next Story