- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में जूते को...
गाजियाबाद में जूते को लेकर चली गोली, मारपीट में दुकानदार जख्मी, अस्पताल में किया भर्ती
गाजियाबाद में जूते को लेकर गोली चल गई। बात इतनी बड़ी की मारपीट में 2 लोग घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सवाल यह है की यह घटना जहा हुई है। घटनास्थल से थोड़ी दूर पर ही पुलिस पिकेट रहती है और ये गाजियाबाद का पॉश मार्केट है । और कुछ दूरी पर ही पुलिस पिकेट है तो फिर इस घटना को अंजाम देते दबंग कैसे फरार हो गए यह है।
ये है गाजियाबाद का पॉश मार्केट गांधीनगर। यही है ये शू स्टूडियो । इसी दुकान में में जूते लेने आए दो युवकों के साथ विवाद हो गया। उसके बाद आरोप है उन्होंने आसपास से काफी लोग इकट्ठे कर लिए उसके बाद फायरिंग भी की और मारपीट भी की। जिसमें दुकान में काम करने वाले दो लड़के घायल हो गए।
वहीं इस घटना से हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस पहुंची । इस मामले में पुलिस अब सभी बिंदुओं पर जांच की बात कह रही है।
कल देर रात अतीक अहमद की सरेराह हत्या होने के बाद पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दी गई साथ ही तमाम पुलिसकर्मियों को भी निर्देश दिए गए थे की वो अलर्ट मूड पर रहे वह सतर्क रहें। बावजूद उसके गाजियाबाद के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके में बेखौफ बदमाशों की बानगी देखने को मिली। जहां दुकान पर कुछ युवक जूते खरीदने के लिए आये वहीं पर जूतों की कीमत को लेकर दुकानदारों एवं युवकों के बीच कहासुनी हो गई का कहासुनी इतनी बढ़ी की दुकानदार एवं युवको के बीच मारपीट हो गई।
जिसके बाद वहां मौजूद सेल्समैन एवं दुकानदार पर गुस्सा होते हुए उनके साथ हाथापाई शुरू कर दी इतना ही नहीं उन्हें युवकों का मन यहां नहीं भरा और उसके बाद भी उन्होंने अपने अन्य साथी मौके पर बुला लिए तकरीबन 2 दर्जन के करीब युवक मौके पर पहुंचे और दुकानदार एवं दुकान में काम करने वाले लोगों के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट की घटना देखने के बाद मौके पर दुकानदारों का रोष देखते हुए आरोपी मौके से फरार होने लगे और हवाई फायरिंग भी की इस पूरे घटनाक्रम में 2 दुकानदार बुरी तरह घायल भी हो गए जिनको की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है वहीं दूसरी ओर मौके पर पहुंची पुलिस तफ्तीश में जुट गई है।
अरुण चंद्रा