गाजियाबाद

गाज़ियाबाद में 'सुनो बहन जी' कहकर पुकारा और गहने लेकर फरार हुआ स्नैचर जानें

Desk Editor
12 Oct 2022 4:52 PM IST
गाज़ियाबाद में सुनो बहन जी कहकर पुकारा और गहने लेकर फरार हुआ स्नैचर जानें
x

गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र वैशाली सेक्टर–5 में एक महिला और किशोरी द्वारा गहने और पैसे लूटने की खबर सामने आई है। बीते रविवार देर शाम महिला और किशोरी ने अधेड़ उम्र की महिला को झांसा देकर उसके गहने और दो हजार रूपए चोरी कर ले गए। घटना के बाद पीड़ित महिला अपने घर से करीब आधा किलोमीटर दूर बेसुध हालत में मिली। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला और किशोरी ने पीड़िता को 'सुनो बहन जी' कहकर पुकारा और अपने साथ पार्क में ले गईं। पार्क में पीड़िता के साथ घटना को अंजाम देकर वहां से फरार हो गईं। पुलिस को इस बात की सूचना दी गई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

गहने और रुपए गायब

राजे सिंह रावत अपने परिवार के साथ वैशाली सेक्टर–5 के कल्पना सोसाइटी में रहते हैं। बीते रविवार की शाम करीब 6:00 बजे उनकी पत्नी सीमा रावत सोसायटी के बाहर सब्जी खरीदने निकली थीं। तकरीबन डेढ़ घंटे बाद सीमा रावत अपने घर के करीब एक ढाबा के पास बदहवास हालत में घूमती मिलीं। उनका बेटा जगदीश रावत पीड़िता को घर लेकर गया। घर पहुंचने पर पता चला की सीमा रावत का मंगलसूत्र, अंगूठी, कान के कुंडल और ₹2000 गायब थे। सीमा रावत के पर्स में रुमाल में बंधी मिट्टी और गत्ते पर चिपका 500 और ₹10 का नोट रखा था। परिवार वालों ने उन्हें पानी पिलाकर शांत करने का प्रयास किया।

बदहवास हालत में मिली पीड़िता

सीमा रावत ने परिवार वालों को बताया कि सब्जी लेकर वह घर लौट रही थी। सोसायटी के गेट के पास एक महिला और किशोरी ने उन्हें सुनो बहन जी कहकर पुकारा, तो वह रुक गईं। दोनों आरोपी उनके पास आए और उन्हें बातों में उलझा कर रामलीला पार्क में ले गए। इसके बाद उनके साथ क्या हुआ उन्हें कुछ भी याद नहीं। पीड़िता के बेटे जगदीश रावत ने बताया कि रामलीला पार्क और उनके घर से मोहन ढाबा करीब आधा किलोमीटर दूर है। उनकी मां बेसुध हालत में मोहन ढाबा के पास मिली। वह सड़क काफी व्यस्त रहता है। गनीमत थी कि वह मौके पर पहुंच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

राजस्थानी कपड़ों में थी आरोपी

घटना के बाद सोसायटी के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। कौशांबी थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभात दीक्षित ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता ने बताया कि आरोपी महिला और किशोरी राजस्थानी कपड़े में थी। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। सर्विलांस की भी मदद ली जा रही है। महिलाओं द्वारा इस तरह से की गई वारदात काफी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Next Story