- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में पुलिस और...
गाजियाबाद में पुलिस और गांव के लोगों के बीच झड़प, पुलिस ने बंधक महिलाएं अपने कब्जे में ली
उत्तर प्रदेश: गाजियाबाद में पुलिस और गांव के लोगों के बीच झड़प हो गई. गाजियाबाद के लोनी के अशोक विहार इलाके में 3 महिलाओं की भीड़ ने जमकर पिटाई की है. तीनों महिलाओं पर आरोप था कि उन्होंने बच्चा चोरी का प्रयास किया है. महिलाओं की सूचना पुलिस को मिली और पुलिस मौके पर पहुच गई.
जिसके बाद भारी पुलिस बल मौके पहुच और लोगों को जमावड़ा एकत्रित हो गया. जब पुलिस ने महिलाओं को बचाने की कोशिश की तो भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया. पथराव में मौके पर पहुंची पुलिस के कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गये हैं. जबकि तीनों महिलाओं को सुरक्षित पुलिस ने बचा लिया है. पथराव में सीओ लोनी की गाड़ी का शीशा भी टूट गया है. अब पुलिस पथराव करने वाले लोगों की तलाश कर रही.
एसपी ग्रामीण ने बताया, "अशोक विहार कॉलोनी में 3 महिलाओं को बच्चे चोरी के शक में बंधक बनाया गया. पुलिस जब पहुंची तो नाराज लोगों ने पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया. महिलाओं को वहां से निकाला गया. जांच जारी है."