- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- यूपीसीसी में प्रदेश...
यूपीसीसी में प्रदेश प्रवक्ता बनाई गईं जुझारू कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा
गाजियाबाद। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सदस्य एवं गाजियाबाद लोकसभा की पूर्व प्रत्याशी रही डोली शर्मा को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। साथ ही उन्हें गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर मंडल का प्रदेश प्रभारी प्रवक्ता बनाया गया है। इस बात की जानकारी उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया एवं कम्युनिकेशन विभाग के प्रमुख नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने उन्हें प्रेषित पत्र के माध्यम से दी।
वहीं, श्रीमती शर्मा को दिल्ली एनसीआर के दो प्रमुख उपनगरों गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर का मंडल प्रभारी प्रदेश प्रवक्ता बनाये जाने पर गाजियाबाद व गौतमबुद्धनगर के कांग्रेसियों में हर्ष व्याप्त है, क्योंकि उनके नेत्री को पार्टी ने एक बड़ा ब्रेक दी है। जुझारू कांग्रेस नेत्री डोली शर्मा की इस नई नियुक्ति पर उत्तर प्रदेश के कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं सर्व समाज में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है और उनके निवास पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश सचिव जितेंद्र गौड़ धोबी ने बताया कि यह नियुक्ति अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी, राष्ट्रीय सचिव सह प्रदेश सह प्रभारी धीरज गुर्जर, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर विभागीय प्रमुख द्वारा की गई है।
उन्होंने बधाई देने वालों में किसान कांग्रेस मेरठ मंडल के अध्यक्ष अमित शर्मा, विकास खारी,मुस्लिम चौहान, जय किशन, राजेन्द् ढिल्लो, अजय हितैषी, राहुल शर्मा, अनुज भारद्वाज, मनिंदर सिंह बिल्ला अमित यादव, कपिल यादव, प्रदीप यादव उमेश यादव राहुल शर्मा, कामिनी शर्मा, आयुष शर्मा, काजी अकरम, वीरेन्द्र कौशिक, शिव कुमार वर्मा, डॉ राजकुमार आनंद, श्रीमती उषा देवी शिवम ठाकुर, जसवीर यादव , महेश गुप्ता, मनोज अग्रवाल, अजय गॉड, अरुण कुमार, कमल जाटव,फिरोज इदरीसी,सिराजुद्दीन, इमरान खान , नसीर सैफी,गजेंद्र गौड़, जफीर आलम , रोहित मलिक , रूप सिंह, आदि प्रमुख हैं।