गाजियाबाद

गाजियाबाद : पूरी तरह से ऑनलाइन हुआ परिवहन विभाग, सभी सेवाएं अब ऑनलाइन ही मिलेंगी

Special Coverage News
4 Oct 2018 11:15 AM GMT
गाजियाबाद : पूरी तरह से ऑनलाइन हुआ परिवहन विभाग, सभी सेवाएं अब ऑनलाइन ही मिलेंगी
x
परिवहन विभाग की ई सुविधा के अंतर्गत परिवहन विभाग के लाइसेंस, परमिट एवं वाहन संबंधी सभी सेवाएं जन सुविधा केंद्रों से जोड़ दी गई है।

सैयद अली मेहंदी की रिपोर्ट

गाजियाबाद : परिवहन विभाग की ई सुविधा के अंतर्गत परिवहन विभाग के लाइसेंस ,परमिट एवं वाहन संबंधी सभी सेवाएं जन सुविधा केंद्रों से जोड़ दी गई है। इन सुविधा केंद्रों के माध्यम से आम जनता अपने आवेदन एव उससे संबंधित फीस एवं टैक्स जमा कर सकती है। इसके प्रचार-प्रसार एवं सरलीकरण के लिए आज दिनांक 4 अक्टूबर 2018 को संभागीय परिवहन कार्यालय गाजियाबाद में जन सुविधा केंद्र संचालकों की बैठक बुलाई गई।

जिसमें विभिन्न स्थानों से 17 केंद्र संचालक उपस्थित हुए इन केंद्र संचालकों को संभागीय परिवहन कार्यालय के डीबीए प्रवीण त्यागी द्वारा परिवहन विभाग की सेवाओं के ऑनलाइन फॉर्म भरे जाने एवं टैक्स जमा करने की प्रक्रिया का डेमो दिखाकर ट्रेनिंग दिया गया। इसमें मुख्य रूप से मोहन नगर , सदर जवाहर पार्क साहिबाबाद, मुकुंद नगर गाजियाबाद, भीम नगर लक्ष्मी गार्डन लोनी, राजीव गार्डन लोनी, शास्त्री नगर गाजियाबाद, मेन ऑटो स्टैंड मोदीनगर के जन सेवा केंद्र के संचालक सम्मिलित हुए ।जन सुविधा केंद्र के डिस्ट्रिक हेड श्री मनोज ट्रेनिंग में उपस्थित थे उनके द्वारा आश्वासन दिया गया बहुत ही शीघ्र संभागीय परिवहन कार्यालय परिसर के बाहर जन सुविधा केंद्र खोला जाएगा।

इस पूरे मामले में एआरटीओ प्रशासन विश्वजीत प्रताप सिंह ने बताया कि गाजियाबाद जनपद की आम जनता परिवहन सेवा संबंधी किसी भी कार्य के लिए जनपद में स्थित किसी भी सुविधा केंद्र से अपना आवेदन कर सकती है।

Next Story