- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- पूर्व राष्ट्रपति प्रणव...
पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के देहांत पर शोक जताया
गाजियाबाद: वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा (किसान मोर्चा) राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य राहुल प्रधान ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधान ने कहा की भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भारतीय राजनीतिक के युगपुरुष थे। विद्वान राजनीतिज्ञ होने के साथ प्रणव मुखर्जी साधारण व सरल स्वभाव के धनी थे। उनके निधन से भारतीय राजनीति में जो रिक्तता आयी है। उसे निकट भविष्य में भरना आसानी नहीं होगी।
प्रधान ने कहा कि मधुरभाषी वह दूसरों को अपने व्यक्तित्व में प्रभावित करने वाले पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जीवन से समाज को प्रेरणा मिलती है। राजनीतिक राजनीतिक भावना व उठाकर उन्होंने हमेशा ही राष्ट्रपति में अपना योगदान दिया। उनके उच्च विचार समाज को हमेशा ही प्रेरणा देते रहेंगे। प्रणव मुखर्जी प्रखर वक्ता के रूट में जाने जाते थे। उनकी कार्यशैली उनके व्यक्तित्व को दशार्ने वाली थी। पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन से देश को अपूणीय क्षति हुई है