- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- यूपी में उप चुनाव में...
गाजियाबाद
यूपी में उप चुनाव में कांग्रेस को मिली तीस साल बाद जीत, बीजेपी हार गई
Shiv Kumar Mishra
16 Jan 2020 12:36 PM IST
x
ग़ाज़ियाबाद
गाजियाबाद नगर निगम के वार्ड 58 उप चुनाव में कांग्रेस के विकास खारी 786 वोटों से जीते है. कांग्रेस उम्मदीवार ने बीजेपी उम्मीदवार पवन शर्मा की हराया है. यह सीट कांग्रेस के सुलतान सिंह खारी के निधन से खाली हुई थी.
विजयनगर--वार्ड 58 में हुए उपचुनाव के मतों की
सुबह 8 बजे से इंग्राहम स्कूल में चल रही मतों की गिनती, के परिणाम के दौरान कांग्रेस के विकास खारी ने भाजपा के पवन शर्मा को 786 वोटों से हराया हैं. उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए केन्द्रीय मंत्री, प्रदेश के मंत्री ,मेयर अध्यक्ष, तमाम भाजपा के पार्षद लगे हुए थे उनकी चाल भी काम नही आई है. भाजपा/कांग्रेस प्रत्याशी समेत कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे.
Next Story