- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- दिल्ली निवासी युवक को...
दिल्ली निवासी युवक को कौशांबी क्षेत्र में मारी बदमाशों ने गोली
गाजियाबाद। थाना कौशांबी क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाशों ने सरेआम एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दिल्ली के लक्ष्मी विहार निवासी हाशिम किसी से मिलने गाजियाबाद आया था। जहां अज्ञात बदमाशों ने वेब सिनेमा के पास हादसे पर जानलेवा हमला कर दिया। बदमाशों ने भाषण को निशाना बनाते हुए फायरिंग की जिसके चलते दो गोलियां हाशिम के पेट में लगी हैं।
सरेआम फायरिंग की वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां डाक्टरों का कहना है कि घायल की उनकी हालत बेहद गंभीर है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से गाजियाबाद में ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को चुनौती पेश कर रहे हैं वहीं कहीं ना कहीं सुरक्षा में कमी के चलते पुलिस बैकफुट पर दिखाई दे रही है।