- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद में सूचना...
गाजियाबाद में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी के साथ मारपीट
गाजियाबाद जनपद के शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में रहने वाले सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी धनन्जय कुमार के साथ जमकर मारपीट की गई। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस ने जाकर मामले की जांच की।
क्या था मामला
शालीमार गार्डन थाना क्षेत्र में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी धनन्जय कुमार काफी समय से एक सोसाइटी में रहते है। इस दौरान उनकी गाड़ी खड़ी करने को लेकर अपने किसी दुकानदार से विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा होता चला गया कि देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गया। धनंजय कुमार गाड़ी खड़ी करना चाह रहे थे जिसका दुकानदार विरोध कर रहे थे, इसी समय उनके साथ मौजूद उनकी पत्नी,बेटियों के साथ मारपीट और बदसलूकी भी की गई।
पुलिस को शिकायत देते हुए धनंजय कुमार की पत्नी मंजू कुमारी ने बताया कि दुकान के बाहर गाड़ी खड़ी करने पर यह लॉग बदतमीजी करने लगे और गाली गलौज करने लगे। गालियां देने का विरोध करने पर मारपीट करने लगे।
फिलहाल पुलिस ने शिकायत लेकर मामले की जांच शुरू की है।
अरुण चंद्रा