गाजियाबाद

डीजीपी ने दी दुपहिया PRV की सौगात गाजियाबाद और नॉएडा जिले को

Special Coverage News
15 Sep 2018 9:59 AM GMT
डीजीपी ने दी दुपहिया PRV की सौगात गाजियाबाद और नॉएडा जिले को
x

जनपद गाजियाबाद एंव गौतम बुद्ध नगर मे P.R.V डायल 100 का शुभारंभ पुलिस महानिदेशक ओ पी सिंह द्वारा किया गया. इस मौके पर डीजीपी ने दुपहिया PRV वाहनों को हरी झंडी दिखाई.

डीजीपी ने कहा कि U P मे 100 नम्बर पर लगभग 50 से 60 हजार तक रोजाना कौल आती है. जिसमे से 1400 काल एम्बुलेंस का होता है. डीजीपी ने कहा कि सन 2016 मे 23 मिनट मे 100 नम्बर की पीसीआर पहुंचती थी. फिर 14,12,11,और अब मुख्यमंत्री के आदेश है कि 10,मिनट मे पीआरवी पहुंच जानी चहिये. हमने दुपहिया वाहनों का प्रयोग इसलिए किया है कि कभी कालर गली से काल करता है और गाडी से पहुँचने में देरी होती है. एसे में अब हम जल्द मौके पर पहुंचकर घटना की जानकरी लेंगें.

आने वाले छह महीने के अन्दर पूरे देश मे एक ही नम्बर रहेगा. यूपी 112 पर काल करने पर दस मिनट के समय मे सभी जगहों पर पीआरवी की गाड़ी पहुंच जाएगी. छह महीने के अन्दर 100 नम्बर का नाम 112 हो जाएगा. साथ ही 100,101,108, को एक साथ जोड दिया जाएगा.

इस कार्यक्रम में मेरठ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार मेरठ रेंज के आईजी रामकुमार , गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण , नॉएडा एसएसपी डॉ अजयपाल शर्मा , एसपी सिटी नॉएडा अरुण कुमार सिंह समेत दोनों जिलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

रिपोर्ट राम अवध भगत

Next Story