गाजियाबाद

गाजियाबाद: सोसायटी में डोमेस्टिक स्टाफ को नहीं रोक सकता RWA, डीएम ने दिए आदेश

Arun Mishra
24 May 2020 11:41 AM GMT
गाजियाबाद: सोसायटी में डोमेस्टिक स्टाफ को नहीं रोक सकता RWA, डीएम ने दिए आदेश
x
डीएम ने निर्देश दिया है कि आपसी सामंजस्य के साथ डोमेस्टिक स्टाफ की सेवाएं ली जा सकेंगी.

उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद के डीएम ने एक आदेश-पत्र में जिले की हाउसिंग सोसायटी में ड्राइवर, मेड, हॉकर, इलेक्ट्रिशियन, प्लंबर और अन्य किसी काम के लिए श्रमिकों को बुलाने की अनुमति दे दी है. डीएम का यह आदेश कंटेनमेंट जोन में लागू नहीं होगा.

डीएम अजय शंकर पांडेय का आदेश है कि हॉकर भी अब हाउसिंग सोसायटी में जाकर अखबार बांट सकते हैं, उनको रोका नहीं जाना चाहिए. COVID-19 के संक्रमण को रोकने को लेकर पिछले दिनों कुछ सोसाइटियों में बाहरी लोगों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया था. इसकी शिकायत जिला प्रशासन तक की गई. इसके बाद आरडब्ल्यूए (RWA) ने अपने आदेश को वापस ले लिया था.


डीएम ने निर्देश दिया है कि आपसी सामंजस्य के साथ सेवाएं ली जा सकेंगी. लेकिन सेवा लेने वाले की जिम्मेदारी होगी कि मेड, ड्राइवर आदि के स्वास्थ्य और Coronavirus संक्रमण को लेकर सावधानी बरतें.

Next Story