- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- कोरोना महामारी में...
गाजियाबाद
कोरोना महामारी में समाज हित में आई श्री ऋषभदेव जैन समिति, सोमवार को फ्री कोरोना टेस्ट इंदिरापुरम में कराएं
Shiv Kumar Mishra
29 Nov 2020 3:06 PM IST
x
सोमवार को फ्री कोरोना टेस्ट इंदिरापुरम में कराएं
कोरोना माहमारी के दौरान कई समाज सेवी संघठन जनहित के कार्य करते है. इसमें अब श्री ऋषभदेव जैन समिति (रजि) द्वारा फ्री कोरोना टेस्टिंग कैम्प आयोजन वार्ड 98 में किया जा रहा है. जहां आप सभी इंदिरापुरम वासियों से अनुरोध है कि आप इस मौके का फायदा उठायें.
कब होगा फ्री कोरोना टेस्ट
दिनांक : 30 नवंबर 2020, सोमवार
समय : सुबह 11:30 बजे से 1:30 बजे तक
स्थान : श्री ऋषभदेव जैन मंदिर, अहिंसा खंड 2, इंदिरापुरम, गाज़ियाबाद
अत आप् से अनुरोध है जिसको भी कोरोना के कोई भी लक्षण महसूस हो रहे हों, या किसी को किसी दूसरे प्रदेश में यात्रा करनी हो, तो सोमवार कैम्प में टेस्टिंग अवश्य कराये. ताकि आप अपने परिवार के साथ साथ पूरे समाज को इस महामारी से बचा सके. इस के लिए आप जानकारी करे तो उपरोक्त संपर्क सूत्र पर कर सकते है.
संपर्क सूत्र:
साकेत जैन, मंत्री, 8800200667
सुमित जैन, उपाध्यक्ष, 9868042874
निवेदक,
श्री ऋषभदेव जैन समिति (रजि), इंदिरापुरम
Next Story