गाजियाबाद

जब गाजियाबाद की एंजल मर्करी सोसाइटी में कोरोना से जीतकर लौटे डॉ मुकेश झा लोंगों ने की फूलों की बरसात

Shiv Kumar Mishra
15 Jun 2020 8:30 PM IST
जब गाजियाबाद की एंजल मर्करी सोसाइटी में कोरोना से जीतकर लौटे डॉ मुकेश झा लोंगों ने की फूलों की बरसात
x

गाजियाबाद जिले में एंजल मर्करी सोसाइटी में डॉ मुकेश झा को कुछ समय पहले कोरोना हो गया था. जिन्हें दिल्ली के राजीव गाँधी अस्पताल दिलशाद गार्डन में भर्ती किया गया था. जहाँ से आज ठीक होकर सोसाइटी में वापस आये.

डॉ मुकेश झा जब एंजल मर्करी के गेट पर पहुंचे तो सोसाइटी में रहने वाले लोंगों ने उनका फुल बरसा कर स्वागत किया. डॉ मनोज ने कहा कि कोरोना लाइलाज बीमारी नहीं है लेकिन इसके लिए बचाव की बहुत ज्यादा जरूरत है. लोग घर से बाहर न निकलें तो यह बीमारी नहीं हो सकती है. उन्होंने कहा कि फिलहाल में आठ दिन कोरोंटाइन रहूँगा उसके बाद ही किसी से मिलने के बारे में सोचूंगा.

उन्होंने कहा कि इस बीमारी से बीमार लोग अपने को अंदर से ज्यादा डरा लेते है जो उनकी आंतरिक शक्ति कमजोर कर देती है. जो मरीज को कमजोरबनाती है खासकर आप हिम्मती बनिये और मास्क लेकर ही जरूरत हो तो निकले अन्यथा घर से बाहर नहीं निकलें.



Next Story