- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- डंपिंग ग्राउंड नगर...
डंपिंग ग्राउंड नगर निगम के लिए बना गले की फांस, एसडीएम और पुलिस के साथ भीड़ ने की धक्का मुक्की, देखें वीडियो
गाजियाबाद/मुरादनगर: एक तरफ जहां धौलाना विधायक असलम चौधरी ने साफ तौर पर कह दिया है कि गालन्द गांव में कोई डंपिंग ग्राउंड नहीं बनने दिया जाएगा वहीं अब महमूदाबाद में डंपिंग ग्राउंड का ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया है गुस्साए लोगों ने पुलिस के साथ भी धक्का-मुक्की की है.
राजनगर एक्सटेंशन और गालन्द के बाद अब मुरादनगर ब्लॉक के गांव महमूदाबाद में नगर निगम के डम्पिंग ग्राउंड को लेकर विरोध शुरू हो गया है. लीज पर ली गई जमीन पर कचरा डालने के लिए गड्ढे कराने पहुंचे नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश कुमार और निगम कर्मचारियों का ग्रामीणों ने घेराव कर लिया.
एसडीएम सदर और पुलिस मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए पुलिसकर्मियों के साथ भी धक्का-मुक्की की इसके बाद नगर निगम की टीम को बैरंग लौटना पड़ा नगर निगम के अधिकारी जेसीबी लेकर यहां कचरा डालने की जगह बनाने के लिए पहुंचे थे तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि किस तरह से ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों के बीच धक्का-मुक्की हो रही है.