गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में एक ही परिवार के चार सदस्य बेहोश, एक बच्चे की मौत

ग़ज़ियाबाद जिल के मुरादनगर थाना के उखलारसी गाँव में एक ही परिवार के 4 सदस्य बेहोश मिलने से हड़कंप मच गया. इस घटना में 10 साल के बच्चे कुणाल की मौत हो गई. दंपति और बेटी की हालात गंभीर बनी हुई है. उन्हें अस्पातल में भर्ती कराया गया है.
अभी बीते दिनों उखलारसी गाँव में ही श्मशान स्थल पर बड़ी घटना घटी थी जिसको लोग अभी भुला भी नहीं पाए थे. वहीं उसी गाँव में यकायक हु इस घटना से लोग भौंचक्के रह गये है. परिवार में एक साथ चार सदस्य बेहोश होना एक बड़ी बात है. उसमें भी एक बच्चे की मौत होना सबसे हैरान करने वाली बात है.
Next Story