गाजियाबाद: गाजियाबाद जिले के अपर जिलाधिकारी भूमि आधिपत्य सिंचाई मदन सिंह गबरियाल पर किसी सिरफिरे ने अचानक बड़ा हमला बोल दिया. एडीएम इस हमले में बुरी तरह घायल हो गये. तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया है जहाँ उनका इलाज आईसीयू में भर्ती कर किया जा रहा है.
PCS मदन सिंह गबरियाल ADM LA गाज़ियाबाद के पद पर तैनात है. PCS मदन सिंह गबरियाल 2002 बैच के काफी अच्छे अफ़सर है. उन पर आपराधिक क़िस्म के व्यक्ति ने शाम को अचानक हमला कर दिया. यशोदा हॉस्पिटल ICU में भर्ती है.
गंभीर हालत में लोगों ने हॉस्पिटल में एडमिट कराया है. घटना की खबर मिलते ही मौके पर जिले के आलाधिकारी पहुँचे है. जिलाधिकारी और एसएसपी ने खुद मौके पर जाकर कमान संभाल ली है. पुलिस ने आरोपी हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से हमले के बारे में पूंछतांछ कर रही है.