गाजियाबाद

गाजियाबाद कमिश्नरी में कमिश्नर अजय मिश्रा का चल रहा है अवैध कामों पर हंटर, अवैध बार किया सीज और मालिक को भेजा जेल

Shiv Kumar Mishra
16 Jan 2023 5:57 PM IST
गाजियाबाद कमिश्नरी में कमिश्नर अजय मिश्रा का चल रहा है अवैध कामों पर हंटर, अवैध बार किया सीज और मालिक को भेजा जेल
x

गाजियाबाद: कमिश्नरी बनने के बाद गाजियाबाद में प्रथम कमिश्नर के रूप में आईजी अजय मिश्रा को नियुक्त किया गया। जबसे अजय मिश्रा ने कार्यभार संभाला कमिश्नरी में अवैध काम करने वालों की शामत आई हुई है। चाहे इंदिरापुरम , वसुंधरा , राजनगर के स्पा सेंटर हो या फिर नगर हुक्का बार और रेस्टोरेंट बार हो सब अवैध करोबार पर ताला पड़ता नजर आ रहा है। जहां स्थानीय पुलिस से बार बार शिकायत के बाबजूद भी जिन कामों को नहीं रोका जा सका था उन्हे देखते ही देखते अपने आप रोक दिया गया।

इसी के चलते आज कमिश्नरेट गाजियाबाद पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि आरडीसी कविनगर क्षेत्र में द फूड वर्कशाप मे चौथे व पांचवे तल पर स्थित ताशा रेस्टोरेन्ट में बिना किसी लाइसेन्स के अवैध रूप से शराब का सेवन कराया जा रहा है। तथा बिना किसी अनुमति के डांस प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है।

जिस पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए आबकारी विभाग गाजियाबाद की टीम को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए उक्त रेस्टोरेन्ट में छापा मारा गया तो मौके पर बिना किसी लाइसेन्स के अवैध रूप से शराब का सेवन कराया जा रहा था तथा बिना किसी अनुमति के डांस प्रोग्राम का आयोजन करना पाया गया।

अभी वर्तमान में धारा 144 भादवि लागू है उसका भी उलंघन किया जा रहा है मौके से परोसी गयी शराब की खाली व भरी बोतलें बरामद की गयीं। उक्त के सम्बन्ध में थाना कविनगर गाजियाबाद में रेस्टोरेन्ट संचालक संयम कोहली के विरूद्ध मु0अ0सं0 48/23 धारा 60 आबकारी अधि0 व 188 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

Next Story