
- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- Ghaziabad Breaking...
Ghaziabad Breaking News: दूषित पानी से राजनगर एक्सटेंशन की सेवी विला-डे सोसाइटी के निवासी हुए बीमार...

हाई राइज सोसाइटी बनी कमियों का कोचिंग सेंटर, सोसायटियों में कभी लिफ्ट खराब तो कभी पानी की समस्या सामने आ रहीं है। गाज़ियाबाद की एक हाई राइज सोसाइटी में सीवर का दूषित पानी पीने से काफी संख्या में लोग बीमार हुए।
गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन की सेवी-विला डे सोसायटी में दूषित पानी पीने से बच्चे और बड़े बीमार हो गए। पांच मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराए गए थे, इलाज के बाद सभी को छुट्टी दे दी गई है। लोगों के बीमार होने की शिकायत निवासियों ने ट्वीटर पर जिलाधिकारी और जीडीए से की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसायटी पहुंची और मरीजों की जांच कर इलाज शुरू किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम सोसायटी से पानी के नमूने लेकर गई है और जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही करने की बात यहां रहने वाले निवासियों से कहकर गई है।
दिल्ली एनसीआर में हाई राइज सोसायटी में आशियाने बना कर रहने वाले लोग सोसाइटी में अपनी गाढ़ी कमाई लगाकर इसलिए रहने आते हैं क्योंकि सोसायटी में उन्हें सुरक्षा और स्वस्थ वातावरण मिलेगा लेकिन दिल्ली एनसीआर में हाई राइज सोसायटी में अच्छी व्यवस्था तो लोगों को नहीं मिलती बल्कि उन्हें मिलती है इन सोसाइटी में समस्याएं ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन की सेवी विले डे सोसाइटी मैं सामने आया है।
स्थानीय निवासियों ने बताया 250 लोग पानी पीने की वजह से बीमार है और इसकी वजह है सोसाइटी में आने वाला पानी है कहते हैं पानी बिना जीवन नहीं है लेकिन इस सोसाइटी में जो पानी आ रहा है वह जीवन के लिए हानिकारक बन गया है ।पानी के हानिकारक होने की जानकारी हमें यहां के स्थानीय निवासियों ने दी और जिस पानी को वह इस सोसाइटी में इस्तेमाल कर रही हैं वह सीवर का पानी उनकी टंकियों से होकर उनके फ्लैट तक पहुंच रहा है इस दूषित पानी को पीने से जहां बच्चे बड़े बुजुर्ग सभी बीमार हो गए हैं जिन्हें उल्टी बुखार और दस्त की शिकायत बीते दिनों आनी शुरू हुई जिसके बाद लोगों ने जब जांच कराईं तो पता चला कि उनका पानी दूषित है,
वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है पानी के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे हैं गाजियाबाद सीएमओ ने 60 लोगों की बीमार होने पुष्टि की।
दूषित पानी के ईस्तेमाल के बाद कुछ लोग अस्पताल में भर्ती हुए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। सूचना पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी सोसायटी में जांच करने आई और यहां से पानी के सैंपल लेकर चली गई। सोसायटी के फ्लैटों में रहने वाली महिलाओं से हमने बात की तो उन्होंने बताया नहाने में इस्तेमाल करने वाले पानी से उन्हें शरीर में खाज और पानी पीने के बाद उल्टी लूज मोशन और बुखार जैसी समस्याएं आ रहीं हैं।
अरुण चंद्रा