- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद: चौकी...
गाजियाबाद: चौकी इंचार्जों के कार्यक्षेत्र में किया गया बदलाव
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक द्वारा जनपद गाजियाबाद में जनहित एवं प्रशासनिक समायोजन में 8 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया गया है. जिसके क्रम में बदले गये पुलिसकर्मियों से अच्छे आचरण के साथ ईमानदारीपूर्वक कार्य करने की बात कही है.
सूची
1.उ0नि0 पुष्पराज सिंह चौकी इंचार्ज चिरौडी थाना लोनी से थाना इंदिरापुरम
2. उ0नि0 शिशुपाल सोलंकी चौकी इंचार्ज लोहामंडी, थाना कविनगर से चौकी इंचार्ज सिविल लाइन थाना कोतवाली
3. उ0नि0 रमेश चंद चौकी इंचार्ज नासिरपुर फाटक थाना सिहानीगेट से महिला थाना
4. उ0नि0 जय सिंह निगम थाना ट्रोनिका सिटी से चौकी इंचार्ज नासिरपुर फाटक थाना सिहानीगेट
5. उ0नि0 अनंगपाल राठी पुलिस लाईन से चौकी इंचार्ज डी0एल0एफ थाना लोनी
6. म0उ0नि0 प्रीति गर्ग हिंडन एयरपोर्ट सुरक्षा से चौकी इंचार्ज लोहामंडी थाना कविनगर
7. उ0नि0 रामप्रताप राघव थाना लोनी से चौकी इंचार्ज चिरौडी थाना लोनी
8. उ0नि0 सतीश कुमार पुरी चौकी इंचार्ज डी0एल0एफ थाना लोनी से पुलिस लाइन स्थानांतरित किया गया है।
एसएसपी द्वारा सभी दरोगाओं को जनहित में पारदर्शिता के साथ कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है।