गाजियाबाद

गाजियाबाद: कनावनी के पास पेड़ पर लटका मिला 22 वर्षीय का शव, जोमाटो में डिलीवरी ब्वॉय का करता था काम

Arun Mishra
16 Nov 2022 12:52 PM IST
गाजियाबाद: कनावनी के पास पेड़ पर लटका मिला 22 वर्षीय का शव, जोमाटो में डिलीवरी ब्वॉय का करता था काम
x
मृतक युवक का नाम कुलदीप है उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। घर से 14 तारीख से लापता था।

गाजियाबाद के थाना इंदिरापुरम क्षेत्र चौकी कनावनी हिंडन बैराज की झाड़ियों मे युवक का शव पेड़ से लटका मिला है. मृतक युवक का नाम कुलदीप है उम्र 22 वर्ष बताई जा रही है। घर से 14 तारीख से लापता था। परिवार वालों ने बताया कि पुलिस को हमने इस कि जानकारी दी थी कल कुलदीप की मोटरसाइकिल भी यही से मिली थी. पुलिस का कहना है कि कर्जे के तकादे से परेशान था। फिलहाल आत्महत्या प्रतीत हो रही है।

युवक का शव पेड़ के ऊपर लटका हुआ था। वहां जाते हुए लोगों ने देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर जांच पड़ताल में जुटी शव को पेड़ से उतारा गया।

परिवार का आरोप है कि डीके नाम का व्यक्ति ने हमारे बेटे की हत्या की है. हम पुलिस के बड़े अधिकारियों से जांच कराकर उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करना चाहते हैं। डीके ने हमारे भाई के हत्या करके तभी से फरार है।

Next Story