गाजियाबाद

गाजियाबाद: अहिंसा खंड-2 की एंजिल जूपिटर सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग की मौत

Shiv Kumar Mishra
1 Sept 2020 8:42 AM IST
गाजियाबाद: अहिंसा खंड-2 की एंजिल जूपिटर सोसाइटी की 13वीं मंजिल से गिरकर बुजुर्ग की मौत
x

गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में स्तिथ एंजिल जूपिटर सोसाइटी में एक बुजुर्ग की छत से से गिरकर संदिग्ध हालत में मौत की खबर मिली है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाकाई पुलिस मौके पर पहुँच गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक अहिंसा खंड-2 की एंजिल जूपिटर सोसाइटी की 13वीं मंजिल से बुजुर्ग की संदिग्ध हालात में गिरकर मौत हो गई. अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि यह हादसा या ख़ुदकुशी. फिलहाल मामले की तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है.

बताया जा रहा है कि मृतक की परचून की दुकान थी. जिस का कारोबार काफी समय से ठीक नहीं चल रहा थ. उसकी वजह से मृतककाफी टेंशन में रहते थे. हंसमुख रहने वाले इंसान पिछले कई दिनों से गुमसुम थे आज उन्होंने छत से कूदकर या गिरकर अपनी जान दे दी है.


Next Story