- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद खालसा हेल्प...
कोरोना वैश्विक महामारी में पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी खालसा हेल्प इंटरनेशनल न कि सिर्फ महानगर ग़ाज़ियाबाद में बल्कि सम्पूर्ण एनसीआर में ऑक्सीजन देकर मरीजो की जान बचाई।जिस समय प्रशासन और अस्पतालो ने अपने हाथ खड़े कर दिए और लोग अस्पतालों के बाहर सड़कों पर ही मरने को मजबूर हो गए उस समय खालसा हेल्प इंटरनेशनल ने अगर देवदूत बनकर ऑक्सीजन मुहैया कराकर लोगों की जान न बचाई होती तो आज ग़ाज़ियाबाद और आसपास के क्षेत्रों में मौतों की बहुत ही भयानक तसवीर होती।
इसी को मध्य नजर रखते हुए खालसा हेल्प इंटरनेशनल ने इंदिरापुरम मैं चल रहे ऑक्सीजन लंगर के साथ-साथ मोहन नगर स्तिथ कृष्णा डेंटल कॉलेज में 150 बेड का प्रबंध किया है जिसमें पेशेंट को बारीकी से देखा जा रहा है, जिसमें खाने से लेकर सारी मेडिकल सेवाएं उपलब्ध है।
इस सराहनीय कार्य के लिए असंख्य लोगो की जिंदगी बचाने का कार्य खालसा हेल्प इंटरनॅशनल और गुरुद्वारा इंदिरापुरम के प्रधान गुरुप्रीत सिंह रम्मी,और उनके सहयोगी सुरजीत सिंह, पुनीत मेहरोत्रा,इंदरप्रीत,सर्वजीत सिंह,टिम्मी,रुपिंदर सिंह स्वीटी व डॉ जया लूथरा, डॉ शिल्पा वर्मा, कीर्ति शर्मा मौजूद रहे।