- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- गाजियाबाद
- /
- गाजियाबाद के मेयर आशा...
गाजियाबाद के मेयर आशा शर्मा ने छठ पूजा के लिए घाट का किया निरीक्षण, और अधिकारी को की अपशब्द प्रयोग वीडियो वायरल
गाजियाबाद : महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है साथ ही निकाय चुनाव भी दस्तक दे रहे हैं। ऐसे में पार्षदों और मेयर की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। शायद यही कारण था जिसको लेकर गाजियाबाद से भारतीय जनता पार्टी की मेयर आशा शर्मा फोन पर अधिकारी को हड़का रही है। गाजियाबाद की मेयर का वीडियो वायरल। अधिकारी से फोन पर कहा: कान में मैल है तो उसे साफ कर लो अगर 6:00 बजे तक पंप नहीं चला तो मैं तुम्हें चला दूंगी इसमें आकर तुम्हें खड़ा करके। पाइप तुम्हारे में लगाते पंप चल आऊंगी।
बीजेपी की मेयर है आशा शर्मा, छठ के मौके पर साहिबाबाद में छठ पूजन का घाट देखने के गरिया अधिकारी को।
वीडियो वायरल
आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के विधायक सुनील शर्मा भी सरकारी एजेंसियों पर सवालिया निशान लगा चुके हैं विधायक ने छठ पूजा के कार्यक्रम के दौरान मेयर की मौजूदगी में ही सरकारी एजेंसियों पर जिसमें जीडीए गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद नगर निगम और जलकल विभाग है उस पर सवालिया निशान खड़े कर दिए थे आपको बता दे सुनील शर्मा गाजियाबाद के साहिबाबाद विधानसभा से जीते हैं जो देश की सबसे बड़ी विधानसभा है साथ ही उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में वह सबसे अधिक अंतर से जीते थे
सुनील शर्मा विधायक साहिबाबाद मंच से
यह पहला मौका नहीं है जब प्रदेश में जनप्रतिनिधि अपने अधिकारी या विभागों पर सवाल उठा रहे हैं यह आने वाले निकाय चुनाव का प्रेशर साफ झलक रहा है